WhatsApp Messenger Rooms:एक साथ 50 लोगों को विडियो कॉल



How to make video calls with 50 contacts at a time?
whatsapp पर हाल ही में बड़ा कमाल का अपडेट आया है। इस अपडेट के बाद में आप whatsapp पर एक साथ 50 लोगों के साथ WhatsApp Messenger Rooms फीचर की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं। आप सभी को पता होगा कि हाल में whatsapp पर सिर्फ 8 लोगों से ही विडियो कॉल करने की लिमिट थी, लेकिन अब आप इस तरीके से एक साथ 50 लोगों के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
असल मे अभी कुछ दिन पहले ही facebook messenger मे room बनाने का फीचर लॉंच हुआ है जिस से 50 लोगों को एक साथ विडियो conference का ऑप्शन मिलता है। facebook ने इसे ही whatsapp के साथ कनैक्ट करके इस फीचर को इम्प्लेमेंट किया है।
How to use Messenger Rooms on WhatsApp?
मेस्सेंजर रूम्स का इस्तेमाल Whatsappपर कैसे करें ?
WhatsApp Messenger Rooms: How to use?
इस whatsapp room video call का इस्तेमाल करने के लिए आपको whatsapp में किसी भी चैट को ओपन करके उसमें अटैच के बटन पर क्लिक करके रूम ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जिससे आपकी मैसेंजर की एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी। इसके अलावा whatsapp में कॉलिंग वाले ऑप्शन में जाकर भी इस रूम वाले आइकन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
इस messenger room फीचर के इस्तेमाल के लिए दो तरह की कंडीशन रहेगी।
पहली अगर आप whatsapp के लिए रूम बनाकर उसकी लिंक शेयर करते हैं, तो इस कंडीशन में आपका तीन तरह की एप्लीकेशन पर अकाउंट होना जरूरी होगा जिसमें से पहला है खुद whatsapp, दूसरा है facebook, और तीसरा है facebook messenger. इन तीनों apps को आप यहाँ से इन्स्टाल भी कर सकते हैं:-
लेकिन अगर आप दूसरी तरह की कंडीशन वाले यूजर हैं, जिसमें आप खुद रूम बनाकर उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लिंक नहीं सेंड कर रहे हैं, सिर्फ उसको ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपका सिर्फ व्हाट्सएप पर अकाउंट होना जरूरी है।
इसके अलावा मैसेंजर और फेसबुक की आवश्यकता नहीं होगी और इस कॉन्फ्रेंस को ज्वाइन करने के लिए आप ब्राउज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब क्या आप जानना चाहते है कि whatsapp पर WhatsApp Messenger Room फीचर के साथ 50 लोगों के साथ विडियो कॉल कैसे करें?
तो इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें:-
Steps to create Rooms in WhatsApp Messenger Room:-
बात करते हैं पहली कंडीशन के हिसाब से जिसमें आप खुद रूम बनाकर लिंक शेयर करते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करते ही उनके सामने ऑप्शन आ जाएगा आपके रूम को ज्वाइन करने के लिए इसे मैक्सिमम सिर्फ 50 लोग ही ज्वाइन कर सकते हैं
How to setup and use Messenger Rooms in WhatsApp?
अब दूसरी कंडीशन जब आपको सिर्फ रूम ज्वाइन करना होता है।
इस स्थिति में आपके पास में लिंक पहले से किसी और के द्वारा आ जाती है।आपको बस उस लिंक पर क्लिक करना है। अगर आपके फोन में मैसेंजर इंस्टॉल है तो आपके डायरेक्ट मैसेंजर ओपन हो जाता है जिसमें आप रूम में दिखाने के लिए अपना नाम एंटर कर सकते हैं और फिर जॉइन के बटन पर क्लिक करने के बाद आप उस रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एंटर हो जाएंगे।
अगर आपके बस में facebook अकाउंट नहीं है तो आप सिर्फ अपना नाम डाल कर Join as Guest भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास फेसबुक और मैसेंजर में अकाउंट होना कोई जरूरी नहीं है उनके बिना भी आप व्हाट्सएप पर 50 लोगों की वीडियो कॉल में एंटर कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह जो अपडेट है यह अभी तक End to End encryption से सिक्योर नहीं है । मतलब कि जो आपकी व्हाट्सएप की नॉर्मल वीडियो कॉल है, जिसमें आप 8 लोगों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं वह End to End encryption सिक्योर है वह कहीं पर भी hack नहीं हो सकती है।
लेकिन इस अपडेट के बाद में जो आपको रूम का फीचर मिला है इसमें सिक्योरिटी अभी तक वैसी नहीं है लेकिन व्हाट्सएप इसको जल्द ही अपडेट के साथ में इंप्रूव कर देगा
व्हाट्सएप पर पेमेंट की सर्विस अभी हाल ही में कई देशों में उपलब्ध है और आने वाले समय में यह सर्विस पूरे वर्ल्ड में नंबर वन यूपीआई पेमेंट सर्विस के रूप में साबित हो सकती है ।
यह पढ़ें : फेक नम्बर्स से अनलिमिटेड कॉल्स करें
Any trick I have told you here is not to use in any wrong way, it is just being taught to you for educational purpose.
Disclaimer- Some content is used for educational purposes under proper use. Exemption from copyright under section 107 of the Copyright Act 1976, the permit is intended for “appropriate use” for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, student, and research. Improper use is a copyrighted use that is likely to be infringing. Non-profit, educational, or personal funds reflect equitable expenditure.
Pingback: 10 जबरदस्त Whatsapp Tricks जो आप नही जानते - Vicky Tech Nova