10 जबरदस्त Whatsapp Tricks जो आप नही जानते



सबसे जोरदार Whatsapp Tricks जो आप नहीं जानते
Whatsapp का इस्तेमाल हर कोई करता है। आज के समय में Whatsapp हर किसी के लाइफ रूटीन का हिस्सा है। इसे कोई अपने बिजनेस मीटिंग करने के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई अपने रोज के गोस्सिप्स के लिए यूज करता है।
क्या आप जानना चाहते हैं कि Whatsapp पर बिना अपना number बताए किसी के साथ कांटैक्ट शेयर कैसे करें ?
क्या आपको पता है कि आप जो Youtube की विडियो लिंक अपने कांटैक्ट को भेजते हैं, उसे सीधा उस जगह से स्टार्ट करा जा सकता है जहां से उसे हम दिखाना चाहते हैं?
क्या आपको Whatsapp पर किसी से अपनी Fake लोकेशन शेयर करने का तरीका पता है ?
क्या आप जानते है कि आप बिना किसी दूसरी Application का इस्तेमाल करे ही Whatsapp की सारी stories को download कर सकते हैं?
क्या आप जानते हैं की आप सिर्फ किसी एक चैट के मीडिया को डिलीट कर सकते हैं?
मैं आप सभी को ऐसी बेस्ट 10 Whatsapp Tricks and secrets बताने जा रहा हूँ जो Whatsapp को इस्तेमाल करने के मे आपके एक्सपिरियन्स को और भी अछा बना देगी।
देखिये बेस्ट Whatsapp Tricks and Secrets की लिस्ट :-
1.Whatsapp QR CODE :
2. Youtube link video play time setting : यूट्यूब की विडियो को Whatsapp पर फिक्स टाइम से play कराने की Whatsapp Secret Trick
आपको पता है कि हम जो भी विडियो यूट्यूब से डाइरैक्ट Whatsapp पर भेजते है तो वह शुरू से ही चलता है। लेकिन यह मानलों वह विडियो 10 मिनट का है और आप उसे सीधा 5:20 से प्ले कराना चाहते है तो सिंपली जो वीडियो आप लोगों को शेयर करना है ।
3. Whatsapp का status डाउनलोड करें बिना किसी app के
4. अपनी live location को चेंज करें
अगर आप कही पर है और आप नहीं चाहते कि live location शेयर करने के बाद भी कोई भी आपकी Exact location जान पाये
एसएससी मैं आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा जो play store पर आपको मिल जाएगी । एप्लीकेशन का नाम है Fake GPS। इसकी लिंक मैं यहाँ पर भी आपको दे रहा हूं
इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद मैं आपको इसकी सारी परमिशन को allow करना है। फिर आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Developer Options में जाना है।
(अगर आपको आपके फोन की सेटिंग में डॉलर पर ऑप्शंस नहीं मिलते हैं तो पहले फोन की सेटिंग में जाकर फिर अबाउट फोन में जाकर बिल्ड नंबर पर 7 बार लगातार क्लिक करना है जिससे आपके फोन में डाल पर ऑप्शंस एक्टिवेट हो जाएंगे। )
डेवलपर ऑप्शन को एक्टिवेट करने के बाद में उसमें जाकर आपको मॉक लोकेशन पर क्लिक करना है फिर Mock Location पर क्लिक करने के बाद में Fake GPS की एप्लीकेशन को सेलेक्ट करना है।
अब आपका काम हो गया इसके बाद में आपको Fake GPS एप्लीकेशन को ओपन करके उसमें कहीं की भी लोकेशन सेट करनी है। आप अपनी सिटी के अलावा, अपने देश के अलावा कहीं की भी लोकेशन सेट कर सकते हैं। वही लोकेशन आपकी व्हाट्सएप की लाइव शेयरिंग में दिखेगी।
इसमें आप की लोकेशन सेट करने के बाद में आपको व्हाट्सएप में जाकर अटैच के बटन पर क्लिक करके लाइव लोकेशन लोकेशन पर क्लिक करना है और वह लोकेशन आपको दिख जाएगी जो आपने सेट की है। यही लोकेशन उस कांटैक्ट को भी दिखेगी जिसके साथ आप अपनी लोकेशन को शेयर कर रहे हैं।
5. एक सिंगल चैट या ग्रुप का मीडिया डिलीट करना
Whatsapp पर आए दिन होने वाले मैसेज की भरमार में हमारे फोन में ऐसे कई फोटोस और वीडियोस इकट्ठे हो जाते हैं,जो हमारे फोन की स्टोरेज को इतना भर देते हैं कि जब हम उसको डिलीट करने के लिए जाते हैं तो हमको यह भी समझ में नहीं आता कि कौन से फोटो को डिलीट करना है और कौन से को रखना है।
तो हमें परेशान होकर या तो सारे मीडिया को डिलीट करना पड़ता है या फिर उनमें से एक एक को सिलैक्ट करने के लिए अपना टाइम वेस्ट करना पड़ता है ।
लेकिन इनमें भी कई ग्रुप और चैट ऐसे होते हैं जिनके मीडिया हमारे किसी काम के नहीं होते और उनको डिलीट करने के लिए हम अपनी गैलरी में जाकर एक एक फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करते हैं ।
लेकिन अब जो तरीका मैं बता रहा हूँ इस तरीके से आप सीधे किसी भी एक चैट के मीडिया को या फिर उस में आए आए मैसेजेस को एक बार में डिलीट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप की सेटिंग को ओपन करना है उसके बाद में Data and Storage पर क्लिक करना है फिर Storage Usage पर जाना है और उस ग्रुप को या उस चैट को सेलेक्ट करना है, जिसके मीडिया को हम डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करने के बाद में नीचे Free Up Space का ऑप्शन आता है,जिस पर क्लिक करते ही आपको सलेक्शन मोड मिल जाता है। जिसमें हम ऑडियो , वीडियो, चैट या फिर कंप्लीट मीडिया को गैलरी से डिलीट कर सकते हैं।
6. किसी को भी सिर्फ बोलकर मैसेज भेजें बिना Whatsapp को ओपन करे
क्या आप जानते हैं कि आप अपने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन से व्हाट्सएप का मैसेज किसी भी पार्टी कूलर कांटेक्ट को सिर्फ कह कर भेज सकते हैं। क्या जानते हैं, कि आप अपने android और आईओएस दोनों फोन से whatsapp का मैसेज किसी भी पर्टिकुलर कांटेक्ट को सिर्फ कह कर भेज सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने असिस्टेंट ios के लिए सिरी और android के लिए गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होगा तो देखिए मैसेज ऐसे भेजा जाता है। सबसे पहले आपको hey siri या ok google कहकर असिस्टेंट को एक्टिवेट करना है और फिर कहना है send whatsapp to “contact name” saying how are you.
या फिर ऐसा भी कह सकते हैं send how are you to “contact name” on whatsapp.
बस इतना बोलने के बाद में ही आपके सामने स्क्रीन पर पॉप अप आ जाएगा जिसमें आपको आपके मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन मिलता है और या मैसेज आपके दिए गए कांटेक्ट नेम पर सेंड हो जाएगा।
7. बिना ब्लू टिक दिखाये मैसेज रीड करें
अगर आप भी इस तरह की बातों से परेशान है कि आपने देख कर भी मेरे मैसेज का रिप्लाइ नहीं दिया तो आप इस ऑप्शन कि मदद से अपना blue tick छुपा सकते है । इसके लिए आपको अपने whatsapp की settings में जाना है उसके बाद account में जाकर privacy पर क्लिक करना है
वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Read receipts उसको ऑफ कर देना है इसके बाद आपके मैसेज के blue ticks बंद हो जाएंगे जिस से कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आपने उनके मैसेज पढे है या नहीं ।
8. whatsapp पर खुद के लिए notepad बनाना
इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर एक ग्रुप क्रिएट करना होगा जिसमें आपके अलावा किसी भी एक कांटेक्ट के नंबर को ऐड करना है । जब वह ग्रुप क्रिएट हो जाए तो उसके बाद में दूसरा जो कांटेक्ट आपने ऐड किया है उसको सिंपली ग्रुप से रिमूव कर दीजिए। उसके बाद में आप इस ग्रुप का इस्तेमाल अपने लिए नोट्स, पिक्चर्स, वॉइस नोट्स, मीडिया, फोटो कुछ भी सेव रखने के लिए कर सकते हैं ।
9. अपने वीडियो को gif फॉर्मेट में भेजना
हो सकता है आप में से कईयों को इस बारे में पता होगा लेकिन यह एक मस्त फीचर है तो इस बारे में मैं फिर से बता रहा हूं। इस फीचर के इस्तमाल से आप अपने किसी भी वीडियो को एक एनिमेशन के रूप में भेज सकते हैं. जब आप अपने वीडियो को गैलरी में से शेयर करते हैं और whatsapp के आइकन पर क्लिक करते हैं, तो ऊपर वीडियो और gif दो तरह के ऑप्शन आते है। अगर आप उसमें gif को सेलेक्ट करते हैं तो आप वीडियो को एनिमेशन मे कंवर्ट करके भेज सकते हैं।
10. उस समय को जाने जब आपका मैसेज पढ़ा गया था और किस-किस ने पढ़ा : Know who already read your message and what was the time
अक्सर ग्रुप में जब हम मैसेज करते हैं तो उसके बाद में हम इस असमंजस में रहते हैं कि जो हमने मैसेज भेजा है उसको किस किसने पढ़ा है और किस-किस ने नहीं। तो इस बारे में जानने के लिए आपको एक छोटा सा काम करना है।
बस आपको whatsapp के उस ग्रुप को मे जाना है जिसमें आपने मैसेज भेजे हैं और अपने मैसेज के ऊपर लॉन्ग प्रेस करके रखना है। लॉन्ग प्रेस करते ही आपके सामने ऊपर कई ऑप्शंस आ जाएंगे जिनमें एक (i) इंफॉर्मेशन का बटन भी होगा। उस बटन पर क्लिक करते ही आपको सारी लिस्ट आ जाएगी की किन-किन लोगों ने उस मैसेज को रीड किया है और उसका टाइम क्या है।
Bonus hack:
Whatsapp टेक्स्ट की स्टाइल को चेंज करना
अगर आप Whatsapp पर जो टेक्स्ट भेज रहे हैं उसको और Stylish बनाना चाहते है तो उसे आप चार तरह की स्टाइल्स में लिख सकते हैं।
अगर आप टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं तो आप *यहाँ आपका टेक्स्ट* ऐसे लिख सकते हैं।
अगर आप italic में लिखना चाहते हैं तो आप _यहाँ आपका टेक्स्ट _ ऐसे लिख सकते है।
अगर आप strikethrough टेक्स्ट लिखना चाहे तो ~यहाँ आपका टेक्स्ट~ ऐसे लिख सकते हैं।
अगर आप typewriter फॉन्ट में लिखना चाहे तो आप “`यहाँ आपका टेक्स्ट“` ऐसे लिख सकते हैं।
Any trick I have told you here is not to use in any wrong way, it is just being taught to you for educational purpose.
Disclaimer- Some content is used for educational purposes under proper use. Exemption from copyright under section 107 of the Copyright Act 1976, the permit is intended for “appropriate use” for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, student, and research. Improper use is a copyrighted use that is likely to be infringing. Non-profit, educational, or personal funds reflect equitable expenditure.
Pingback: Best 10 hacks of whatsapp and tricks Vicky Tech Nova